जिला जेल शहडोल में किया गया पौधारोपण
 शहडोल
I ‘‘म0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार एवं प्रधान जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शहडोल महेन्द्र कुमार जैन के मार्गदर्शन में तथा जिला न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शहडोल श्रीमती निशा विश्वकर्मा की उपस्थिति में नालसा की पंच ‘ज’ योजना अंतर्गत जिला जेल शहडोल, बाल संप्रेक्षण गृह एवं शिवालय शिशु गृह में वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया । श्रीमती निशा विश्वकर्मा, द्वारा जिला जेल शहडोल में जेल परिसर में औषधीय एवं फलदार पौधों का रोपण किया गया। इस अवसर पर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्रीमती प्रीति साल्वे, जेल अधीक्षक  भास्कर पाण्डेय एवं जेलर  गनेश सिंह उपस्थित रहे । श्रीमती निशा विश्वकर्मा ने बालगृह में निवासरत बालकों से चर्चा कर स्वास्थ्य, शिक्षा, आहार आदि के संबंध में जानकारी प्राप्त की साथ ही बालकों से सामान्य ज्ञान व सामान्य अभिरूचि से संबंधित प्रश्न पूछे गए । बालकों को उनके विधिक अधिकारों, गुड टच-बैड टच चाईल्ड हेल्पलाईन नंबर 1098 की जानकारी से अवगत कराया । तत्पश्चात परिसर में औषधीय एवं फलदार पौधों का रोपण किया गया। इस अवसर पर अधीक्षिका श्रीमती संजीता भगत उपस्थित रही । कार्यक्रम के अंत में शिशु गृह ‘शिवालय’ में औषधीय एवं फलदार पौधों का रोपण किया गया। इस अवसर पर अधीक्षक  बृजेन्द्र कुमार दुबे उपस्थित रहे ।